लोकसभा निर्वाचन के मतदान दिवस 19 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, उद्योग व कारखाने रहेंगे बंद, साथ ही बैंक व कोषागार भी बंद रखे जाएंगे सचिवालय प्रशासन ने जारी किए आदेश

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लोकसभा निर्वाचन के मतदान दिवस 19 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, उद्योग व कारखाने रहेंगे बंद, साथ ही बैंक व कोषागार भी बंद रखे जाएंगे सचिवालय प्रशासन ने जारी किए आदेश

रूद्रपुर। लोकसभा निर्वाचन के मतदान दिवस 19 अप्रैल को सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, उद्योग व कारखाने बंद रहेंगे। साथ ही बैंक व कोषागार भी बंद रखे जाएंगे। सचिवालय प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होना है। प्रदेश के सभी मतदाता मतदान में शामिल हों, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, उद्योग व कारखानों में कार्यरत मजदूरों के लिए अवकाश घोषित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

आदेश में कहा कि प्रदेश में मतदान के दिन, शासकीय व अशासकीय कार्यालय, कारखाना अधिनियम के तहत कार्यरत कारीगर, मजबूर व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत मजदूरों के लिए अवकाश रहेगा। किन्तु अविरल प्रक्रिया वाले कारखाना प्रबन्धक अपने समस्त कर्मचारियों/कर्मकारों को मतदान का समुचित एवं पर्याप्त अवसर प्रदान करेंगे तथा उन्हें मताधिकार से वंचित नहीं करेंगे।