सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर, होगी सख्त कार्रवाई

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर, होगी सख्त कार्रवाई

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

हल्द्वानी। नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक और भ्रामक खबरें फैलाने का मामला सामने आया है। इस पर नैनीताल पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली पोस्टें गंभीर अपराध हैं, जिनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता और बीएनएस के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ और पारदर्शी बनाए रखने में सहयोग करें और ऐसे भ्रामक समाचारों का प्रचार-प्रसार न करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

नैनीताल पुलिस द्वारा इस मामले में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और उन लोगों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात की है जो समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपने समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखें।