सेल्फी का खतरनाक शौक, झील में जा गिरी महिला की मित्र पुलिस ने बचाई जान

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सेल्फी का खतरनाक शौक, झील में जा गिरी महिला की मित्र पुलिस ने बचाई जान

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बोट स्टैंड के पास रात करीब 11 बजे एक महिला सेल्फी लेते समय रैलिंग से पैर फिसलने के कारण झील में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में खुलेगा हाईटेक इंस्टीट्यूट, कैंसर के मरीजों को अब राजधानी दिल्ली या अन्य महानगरों की दौड़ से मिलेगी राहत

इस घटना के बाद पास में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत तत्परता और साहस का परिचय दिया। पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार और आईआरबी कांस्टेबल मनोहर सिंह के साथ-साथ चीता मोबाइल की टीम ने बिना समय गंवाए स्थानीय नाविकों की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

महिला को तत्काल बीडी पांडे चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका उपचार किया गया और उसकी स्थिति स्थिर बताई गई। इस घटना में स्थानीय पुलिसकर्मियों और नाविकों ने अपनी निष्ठा, साहस और मानवता का उदाहरण पेश किया। जिससे एक कीमती जीवन को बचाया जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जीवन अमूल्य है और सेल्फी के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में ना डालें तथा हमेशा सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।