विधायक को तीन करोड़ में मंत्री बनाने का ऑफर, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच



विधायक को तीन करोड़ में मंत्री बनाने का ऑफर, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
रूद्रपुर। केंद्रीय गृहमंत्री का बेटा बताकर अज्ञात व्यक्ति ने रूद्रपुर विधायक को मंत्री बनाने के नाम पर तीन करोड़ की मांग की। शक होने पर विधायक के सहयोगी ने फोन पर हुई बातचीत को रिकार्ड कर लिया। इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया गया है।
कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने कहा कि 13 फरवरी को भाजपा विधायक रूद्रपुर शिव अरोरा के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉलर ने अपना परिचय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे के रूप में देते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकंड बात की। उसने कहा कि वह अभी अडानी के बेटे की शादी से लंदन से वापस आ रहा है। उक्त व्यक्ति ने स्वयं को जय शाह बताया तो विधायक को शक हो गया कि यह कोई फ्रॉड कॉल है। विधायक के फोन पर रिकोर्डिंग नहीं होने से उन्होंने अपना फोन कॉल लाउडस्पीकर में डालकर अपने सहयोगी से कॉल को रिकार्ड करने की बात कही। फोन में 12 मिनट 51 सेकंड तक रिकॉर्डिंग की गई है। फोन पर जय शाह नाम से एक व्यक्ति दिल्ली की राजनीति पर बात करने लगा, साथ ही पापा को मीटिंग पर व्यस्त होने की बात कहने लगा। उसने उत्तराखंड सरकार में महत्वपूर्ण पद देने की बात कही। उसने कहा कि उत्तराखंड सरकार के तीन मंत्री बदलने है और आपका नाम मंत्री के लिए आया है।
साथ ही उसने अन्य विधायकों को भी मंत्री पद देने की बात कही। उसने कहा कि पापा 14 फरवरी को हल्द्वानी राष्ट्रीय खेलों के समापन पर आ रहे हैं। उसके बाद वे दिल्ली आयेंगे। तब तक आप दिल्ली आ जाइए। इस बीच उसने अपने आप को जय शाह बताते हुए कहा कि मेरी नड्डा अंकल से भी आपके विषय में बात हो गई है। उन्होंने पार्टी फंड में आपसे सहयोग तीन करोड़ की अपेक्षा की है। इसकी व्यवस्था आपको दिल्ली में करनी है और हम आपका नाम फाइनल कर रहे हैं।
वहीं विधायक शिव अरोरा ने जब अमित शाह एवं नड्डा से बात करवाने के लिए कहा तो वह व्यक्ति कहने लगा वो इस समय बहुत व्यस्त हैं। मैं आपकी बात बाद में करा दूंगा। इसके बाद इसी नंबर से कई बार कॉल आई, मगर विधायक ने इसे रिसीव नहीं किया। विधायक ने मामले में कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कालर को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें