पुलिस ने बरामद किए 160 मोबाइल, खोए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर आई खुशी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस ने बरामद किए 160 मोबाइल, खोए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर आई खुशी

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस के साइबर सेल ने खोए हुए 160 मोबाइल फोन को बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को लौटाकर न केवल उनकी खोई हुई मुस्कान वापस लौटाई, बल्कि सरकार और पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को भी मजबूत किया है। ये मोबाइल फोन विभिन्न राज्यों से रिकवर किए गए थे, जिनकी कुल कीमत करीब 29,60,000 रूपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

यह ऑपरेशन पुलिस द्वारा किए गए एक महत्त्वपूर्ण प्रयास का परिणाम था जिसके तहत मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के मार्गदर्शन में देशभर के विभिन्न हिस्सों से ये मोबाइल बरामद किए गए। इन मोबाइलों की वापसी का कार्यक्रम हल्द्वानी के बहुद्देशीय भवन में आयोजित किया गया जहां लोग अपनी खोई हुए मोबाइल पाकर खुशी से झूम उठे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

नैनीताल पुलिस के मोबाइल रिकवरी सेल ने आईएमईआई नंबरों की मदद से यह ऑपरेशन शुरू किया था। शिकायतकर्ताओं से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस का सहारा लिया गया और फिर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों से मोबाइलों का पता लगाकर उन्हें बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

प्रभारी मोबाइल ऐप सेल हेमचंद्र पंत के नेतृत्व में इस टीम ने एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया है कि कैसे तकनीकी मदद और पुलिस की तत्परता से समाज में सुरक्षा और विश्वास का माहौल तैयार किया जा सकता है। बरामदगी के बाद मोबाइलों को उनके मालिकों तक पहुंचाने से हर चेहरे पर राहत और खुशी देखी गई।