सुबह तड़के गली-गली पहुंचकर पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, लोगों का किया सत्यापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सुबह तड़के गली-गली पहुंचकर पुलिस ने खटखटाया दरवाजा, लोगों का किया सत्यापन

हल्द्वानी। हल्द्वानी में सुबह-सुबह पुलिस ने बिना सत्यापन के रह रहे लोगों के घरों का दरवाजा खटखटाया और लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान बिना सत्यापन के किराएदार रखने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की। साथ ही बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी उत्तराखण्ड स्थानीय निकाय संगठन के महामंत्री बनाए गए, नई कार्यकारिणी की घोषणा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस जिले में तेजी से सत्यापन अभियान चला रही है। जिसके तहत जिले में लगातार सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है और बिना सत्यापन किराएदार रखने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में भारी बारिश और ओलावृष्टि, जनजीवन अस्त व्यस्त

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में 20 मई को थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र के राजपुरा क्षेत्र में किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया।

पुलिस ने अभियान के दौरान कुल 175 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। साथ ही मकान मालिकों द्वारा सत्यापन न कराए जाने पर 12 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 10-10 हजार के कोर्ट चालान किए गए। इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों को चौकी राजपुरा लाकर उनका सत्यापन किया और सत्यापन फॉर्म भरवाए गये।