पुलिस कर्मी पर्यटकों से खुलेआम मांग रहा था सुविधा शुल्क, एसएसपी ने किया निलंबित
पुलिस कर्मी पर्यटकों से खुलेआम मांग रहा था सुविधा शुल्क, एसएसपी ने किया निलंबित
नैनीताल। यहां खुलेआम अवैध वसूली के लिए पर्यटकों पर दबाव बनाने वाले पुलिस कर्मी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि नशे में टल्ली पुलिस कर्मी बारह पत्थर चौकी में शहर प्रवेश के नाम पर गाड़ी वालों से 200 रुपये की मांग कर रहा था। इस मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित को सौंपी गई है।
नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर बारह पत्थर में पुलिस चैक पोस्ट है। यहां नैनीताल प्रवेश से पहले गाड़ियों को नियमानुसार चैक किया जाता है, यहां मल्लीताल कोतवाली का नशे में धुत्त एक कर्मी भी ड्यूटी पर था। इस पुलिस कर्मी ने सभी गाड़ियों को चैकिंग के नाम पर रोककर बेवजह तंग करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसके बाद जवान ने रुपयों की मांग कर दी। रामनगर से कैटरिंग के काम से नैनीताल आ रहे कारीगर अजय कुमार ने बताया कि वह और उनके साथी सड़क मार्ग से नैनीताल आ रहे थे, तभी बारह पत्थर चौकी पर उन्हें रोक लिया गया। पुलिस कर्मी द्वारा अनावश्यक रूप से रोके जाने के बाद अजय कुमार ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लेकिन पुलिस कर्मी ने इसकी परवाह ना करते हुए रुपयों की डिमांड जारी रखी। अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मी उससे जबरन 500 रुपये की डिमांड कर रहा था। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता रहा। अजय कुमार अपनी वाहन संख्या यूके19 सीए 1064 से नैनीताल पहुंचने ही वाले थे। लेकिन शराब के नशे में धुत्त पुलिस वाले का सामना करना पड़ गया। अजय कुमार के आरोपों के मुताबिक पुलिस कर्मी ने उन्हें एक घंटे तक रोके रखा और फिर 500 रुपयों की मांग की, बाद में उसके द्वारा 200 रुपयों की मांग की गई। अजय कुमार ने बताया कि इससे पहले भी उन्होंने इसी जवान की गाली-गलौच करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में डाली जा चुकी है। अजय कुमार ने इस पूरे वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट में शेयर किया है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने वीडियो के वायरल होते ही संबंधित पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित को सौंप दी है।
इधर नैनीताल पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना मल्लीताल में नियुक्त कांस्टेबल द्वारा बारा पत्थर क्षेत्र में पर्यटकों से अभद्र व्यवहार करने का वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो की जांच करने के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा संबंधित कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी नैनीताल विभा दीक्षित को सौंप दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें