पुलिस ने नशे के खिलाफ जन जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से किया रक्तदान शिविर आयोजित

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस ने नशे के खिलाफ जन जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से किया रक्तदान शिविर आयोजित

हल्द्वानी। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत कोतवाली सभागार में आज बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी आदि ने रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया नशे के खिलाफ जन जागरुकता फैलाना और रक्तदान के प्रति समाज में एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजित किया गया। उन्होंने कहा नशे से दूर रहकर हम अपने जीवन और समाज को बेहतर बना सकते हैं। रक्तदान करें, नशे से बचें और दूसरों के जीवन को संजीवनी दें।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

शिविर में निरीक्षक जितेन्द्र उप्रेती, निरीक्षक विजय प्रसाद, थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव दिनेश जोशी, चौकी प्रभारी राजपुरा नरेन्द्र कुमार, एसआई मनोज कुमार, 36 अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ 14 समाजसेवी, भूतपूर्व सैनिक, स्थानीय नागरिकों ने भी अभियान का समर्थन किया। इस दौरान डॉ. स्मिता धर्मसक्तू ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

इस दौरान डॉ. स्मिता धर्मसक्तू, काउन्सलर सरिता रावत, नर्सिंग ऑफिसर पुष्कर जीना, दीपक पाण्डे, सुरेश पाठक, वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।