पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल लालकुआं ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण



पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल लालकुआं ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
लालकुआं। पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर आज शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाल दिनेश फर्त्याल ने खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मोतीनगर, मोटाहल्दू, बेरीपड़ाव और हल्दूचौड़ क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
इस दौरान अधिकारियों ने मतदान के दिन संभावित भीड़ और सुरक्षा चुनौती को देखते हुए रणनीति बनाई और पुलिस बल की तैनाती, निगरानी कैमरों की स्थिति एवं एंटी सोशल एलिमेंट्स पर नजर रखने को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए।
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस व खुफिया तंत्र अलर्ट मोड पर है। किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों पर त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें