हल्द्वानी में बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस का विशेष अभियान, संदिग्ध लोग की जांच

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर पुलिस का विशेष अभियान, संदिग्ध लोग की जांच

हल्द्वानी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बाहरी लोगों के सत्यापन को लेकर हल्द्वानी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिटी) नितिन लोहनी कर रहे हैं। यह अभियान बीते कई दिनों से लगातार चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बेलपड़ाव रेंज में मिला बाघ का शव, वन विभाग ने कहा आपसी संघर्ष में गई बाघ की जान

हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी तथा एसएसआई रोहतास सागर की अगुवाई में बनभूलपुरा और राजपुरा क्षेत्र में सत्यापन किया गया। इस दौरान बनभूलपुरा में कई ऐसे लोग संदिग्ध पाए गए, जो बिना अवैध दस्तावेजों के वर्षों से क्षेत्र में रह रहे थे और अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लेकर जीवनयापन कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर इन संदिग्धों को चिन्हित कर बिजली विभाग के अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस की टीम ने एक शराब तश्करों को 68 पाउच कच्ची शराब खाम के किया गिरफ्तार

इसी क्रम में राजपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के पड़ाव क्षेत्र में भी पुलिस ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से पूछताछ की और उनके पहचान संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई। सत्यापन के दौरान राशन कार्डों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के डाटाबेस से मिलान किया गया। वहीं आधार एप के माध्यम से आधार कार्ड की भी पुष्टि की गई।

यह भी पढ़ें 👉  गदेरे में नहाने के दौरान बहे पांच किशोर, दो की डूबने से मौत

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सिटी) नितिन लोहनी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।