यहां पुलिस की नकली महिला एसआई गिरफ्तार, असली पुलिस ने किया भंड़ाफोड़
यहां पुलिस की नकली महिला एसआई गिरफ्तार, असली पुलिस ने किया भंड़ाफोड़
चूरू। राजस्थान के चूरू जिले की साहवा थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस की एक नकली महिला दारोगा अंजू शर्मा पुत्री रामचन्द निवासी देवगढ़ को गिरफ्तार किया है। 12वीं पास उक्त युवती खुद दसवीं में तीन बार फेल हुई, लेकिन उसके द्वारा बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करना सामने आया है। पुलिस को इसके पास दिल्ली पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड एवं मोबाइल में दिल्ली पुलिस की यूनिफॉर्म पहने फोटोग्राफ व वीडियो मिले हैं।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि वांछित अपराधियों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ रोहित सांखला के निर्देशन में एसएचओ साहवा अल्का विश्नोई को सूचना मिली कि देवगढ़ निवासी युवती अंजू शर्मा पिछले काफी समय से दिल्ली पुलिस की महिला उप निरीक्षक बनकर वीआईपी सुविधा ले रही है। साथ ही बेरोजगार युवक-युवतियों को सरकारी नौकरी में भर्ती कराने की एवज में लाखों रुपये भी ऐंठे का काम करती है।
पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने बताया कि गोपनीय रूप से जानकारी हासिल की गई। सूचना पुख्ता होने पर संदिग्ध युवती अंजू शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो युवती ने पिछले तीन साल से दिल्ली में रहना और अपने रिश्तेदारों, परिवारजनों तथा पड़ोसियों को दिल्ली पुलिस में थानेदार होना बताया। युवती द्वारा लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने की बात भी स्वीकार की गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें