पुलिस ने 01 लाख की नगदी के साथ सट्टा किंग समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस ने 01 लाख की नगदी के साथ सट्टा किंग समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी की टीम ने सट्टा किंग और उसके दो साथियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। उनके पास से एक लाख रूपये की नगदी भी बरामद हुई है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों के साथ ही जुआ और सट्टे के कारोबार पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस और एसओजी की टीम ने प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में मंगल पड़ाव क्षेत्र में अंबेडकर नगर गली के पास लाखों रूपये की सट्टा पर्ची और सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए सटोरियो में अभिमन्यु सागर उर्फ सन्नी पुत्र स्व. मोहन लाल सागर, गुलशन कुमार सागर पुत्र बनवारी लाल सागर और देव सक्सेना पुत्र अशोक सक्सेना निवासी अम्बेडकर नगर मंगल पड़ाव हल्द्वानी शामिल हैं। उनके पास से एक लाख रूपये की नगदी भी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
टीम में प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक, मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरिया, कां. अरूण राणा, एसओजी के हे.कां. ललित कुमार, कां. चन्दन नेगी शामिल रहे।