पुलिस ने अवैध शराब समेत तस्कर को किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस ने अवैध शराब समेत तस्कर को किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज

लालकुआँ। पुलिस ने अवैध शराब समेत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की होंडा स्कूटी को भी सीज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी हरबंस सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआँ संगीता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुआँ डीआर वर्मा द्वारा गठित टीम द्वारा नशे एवं शराब के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.09.2023 को लालकुआँ पुलिस ने अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 जगतपुरा थाना कोतवाली रुद्रपुर जिला उधमसिंह नगर उम्र 30 वर्ष से ग्रामीण क्षेत्र में बेचने के लिए लाई जा रहे 80 अदद पव्वे मैकडॉनल्ड व्हिस्की एवं 12 बोतल बीरा बूम सुपर स्ट्रांग बियर अवैध शराब मय सफेद रंग होंडा स्कूटी UK06AD3659 के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बिन्दुखत्ता गौरव जोशी, आरक्षी तरुण मेहता, आरक्षी दयाल नाथ, आरक्षी वीरेंद्र रौतेला शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने के संकेत, आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति से वापसी