पुलिस ने स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस ने स्मैक के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने दो व्यक्तियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि हल्द्वानी के लाइन नंबर 8, बनभूलपुरा से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर गुजर रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नफीस अंसारी उम्र 28 वर्ष पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम और निर्मल नौला उम्र 26 वर्ष पुत्र गणेश नौला निवासी तल्ला कुंवरपुर, थाना काठगोदाम को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान नफीस अंसारी के पास से 0.73 ग्राम स्मैक और निर्मल नौला के पास से 0.28 ग्राम स्मैक बरामद की गई। कुल बरामद स्मैक की मात्रा 1.01 ग्राम रही।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

बताया जा रहा है कि निर्मल नौला अपनी मोटरसाइकिल (नंबर UK 04 AH 6562) से नफीस को ले जा रहा था। स्थानीय लोगों ने उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई।