पुलिस एवं सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने लालकुआं में किया फ्लेग मार्च

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पुलिस एवं सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने लालकुआं में किया फ्लेग मार्च

लालकुआं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसा माहौल बन गया है, जिसमें दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ बम बरसा करने से नहीं चूक रहे हैं। पाकिस्तान से हो रहे जबरदस्त तनाव के बीच लालकुआं पुलिस ने देर शाम सशस्त्र सुरक्षा बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च करने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित कई सार्वजनिक स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य कोषाधिकारी और एकाउंटेंट को 1 लाख से अधिक की रिश्वत लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप शिखा अग्रवाल और कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने देर शाम लालकुआं नगर में फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  एनयूजे-आई रामनगर इकाई के नगर अध्यक्ष बने डॉ. जफर सैफी, चन्द्रशेखर जोशी को नगर महासचिव की जिम्मेदारी

लालकुआं कोतवाली से चले पुलिस के जवान पूरे नगर में घूमते रहे, इस दौरान उन्होंने तहसील तिराहा, स्टेशन तिराहा, रेलवे स्टेशन, कोतवाली चौराहा, गौला रोड और ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ-साथ रेस्टोरेंट और ढाबों की जांच की। साथ ही सार्वजनिक स्थलों में अधिक भीड़ नहीं होने दी, लोगों को तितर-बितर करते हुए पुलिस द्वारा क्षेत्र वासियों से सतर्क रहने की अपील भी की गई।