मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, एसएसपी पंकज भट्ट ने थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश
मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, एसएसपी पंकज भट्ट ने थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने वीडियो काफ्रेसिंग के जरिए आगामी मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए कानून व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मोहर्रम के आयोजन स्थलों तथा जुलूस के मार्गों की जानकारी कर लें। स्थानीय लोगों व सीएलजी की बैठक कर सभी आवश्यकताओं और समस्याओं का निराकरण कर लिया जाए। साथ ही भी सुनिश्चित करें कि मोहर्रम का शांतिपूर्ण आयोजन तथा जुलूस का निर्धारित समयावधि में समापन हो। सभी सुरक्षा मापदंडों को सुनिश्चित करने हेतु पर्याप्त पुलिस बल का व्यवस्थापन करें। जुलूस में ले जाने वाली ताजियां निर्धारित मानकों के अनुरूप हों। स्थानीय अभिसूचना की सभी इकाइयां सक्रिय रहकर कार्य करेंगे। किसी भी प्रकार की संवेदनशील व भ्रामक सूचना या गतिविधि से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीमें सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार सक्रिय रहेंगे। किसी भी प्रकार की भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक करवाई करेंगे। सभी थाना एवं चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में संवेदनशील रहकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें