“पुलिस प्रशासन हमारे पापा को ढूंढने में हमारी मदद करो” के पोस्टर हाथों में पकड़े ग्रामीणों संग तहसील पहुंचे गुमशुदा रवि कोहली के बच्चों की गुहार
“पुलिस प्रशासन हमारे पापा को ढूंढने में हमारी मदद करो” के पोस्टर हाथों में पकड़े ग्रामीणों संग तहसील पहुंचे गुमशुदा रवि कोहली के बच्चों की गुहार
कुमाऊँ कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर क्षेत्रवासियों ने जल्द बरामदगी ना होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
लालकुआँ। लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी गुमशुदा व्यक्ति रवि कोहली की बरामदगी की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने पीड़ित परिवार के साथ बुधवार को लालकुआँ तहसील पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से कुमाऊँ कमिश्नर को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राजीव नगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी रवि कोहली बीती 6 जुलाई को लापता हो गए थे। जिसके बाद परिवार के साथ स्थानीय लोगों द्वारा लगातार खोजबीन करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चलने पर 7 जुलाई को लालकुआँ कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस अब तक रवि कोहली का पता नहीं लगा सकी है। वक्ताओं ने कहा है कि पुलिस विभाग की निष्क्रियता की वजह से रवि कोहली की बरामदगी ना होने से उनका परिवार बहुत चिंतित है। रवि कोहली अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस जल्द ही रवि कोहली का पता लगाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए शासन, प्रशासन व पुलिस जिम्मेदार होगी।
वहीं लापता रवि कोहली की पत्नी पार्वती देवी ने शासन, प्रशासन और पुलिस से अपने पति की बरामदगी को लेकर गुहार लगाई है। इसी के साथ वहां मौजूद गुमशुदा रवि कोहली के बच्चे “पुलिस प्रशासन हमारे पापा को ढूंढने में हमारी मदद करो” आदि लिखे पोस्टर हाथों में लिए हुए अपने पिता को जल्द ढूढ़ने की गुहार लगा रहे थे।
इस पूरे प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाएं व पुरूष और बच्चे मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें