ऑपरेशन सिन्दूर के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर : पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल



ऑपरेशन सिन्दूर के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर : पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल
उधमसिंह नगर। भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत सरकार द्वारा देशभर में सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट जारी किया गया है। इसी क्रम में जनपद नैनीताल और उधमसिंह नगर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जनपद की सीमाओं पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व उत्तराखंड की सीमाओं में प्रवेश ना कर सके।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन सिन्दूर के क्रम में भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए थे और उसके बाद मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा भी सभी जनपदों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हीं निर्देशों के क्रम में जो वाइटल इंस्टिलेशन हैं, उनकी सिक्योरटी असेसमेंट करने के लिए राजपत्रित अधिकारियों को नियुक्त किया है, अगर आवश्यकता पड़ी, तो वहां की सुरक्षा को और बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा बॉर्डर के साथ-साथ इंटर स्टेट बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
उन्होंने कहा भारत सरकार से मॉकड्रिल कराने के निर्देश मिले हैं। उसके तहत अगर कोई इमरजेंसी होती है, तो भारत सरकार की सभी एजेन्सी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ आदि के साथ-साथ एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के साथ मॉकड्रिल करवाया जायेगा। साथ ही लोगों को भी मॉकड्रिल की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे किसी भी प्रकार से पैनिक ना हों तथा सोशल मीडिया पर पोस्ट किसी भी भ्रामक खबर पर विश्वास ना करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें