भारी बरसात को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, लोगों से की नदी-नालों से दूर रहने की अपील

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

भारी बरसात को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, लोगों से की नदी-नालों से दूर रहने की अपील

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं बरसात के कारण पूरे जिले में 3 राजमार्ग सहित 20 सड़कें बंद हैं। पुलिस और प्रशासन भारी बरसात के मद्देनजर पूरी तरह अलर्ट है, पिछले 24 घंटे में आपदा प्रबंधन की रिपोर्ट के मुताबिक हल्द्वानी में 103 मिलीमीटर, धारी में 90 मिलीमीटर और मुक्तेश्वर में 93 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने जनपद में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर सभी थाना व चौकी प्रभारियों से लोगों को सतर्क रहने के लिए मुनादी करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, संवेदनशील थाने व चौकी क्षेत्रों में पुलिस ने अलग से एसडीआरएफ और क्विक रिस्पांस टीम की व्यवस्था की है साथ ही पुलिस लगातार लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील भी कर रही है।