पीएम मोदी ने दिया इस्तीफा, दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ीं

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पीएम मोदी ने दिया इस्तीफा, दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ीं

दिल्ली। 4 जून को 18 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद आज बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही उनसे नई सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने को कहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण 8 जून को होगा और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

बता दें कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला है। ऐसे में एनडीए की सरकार बनने की प्रबल संभावना है। भाजपा अपने दम पर बहुमत पाने में सफल नहीं हो सकी है। 18 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही राजधानी दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को दिल्ली में एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन की अलग-अलग बैठक होने जा रही हैं। दोनों ही गठबंधन अपने-अपने सहयोगी दलों के साथ भविष्य की रणनीति को लेकर गहनता से चर्चा करेंगे।इसी बीच नई सरकार के गठन को लेकर बड़ी खबर भी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

बताया जा रहा है कि एनडीए गठबंधन के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में वर्तमान 17 वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दे दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि एनडीए गठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को हो सकता है। राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को ही बयान जारी कर यह बताया था कि नए केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तैयारी के लिए राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आमजन के लिए बंद रहेगा।