सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को मिलेंगी मुफ्त में दवाइयां : प्राचार्य डॉ0 अरुण जोशी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को मिलेंगी मुफ्त में दवाइयां : प्राचार्य डॉ0 अरुण जोशी

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को अब मुफ्त में दवा मिलेगी। अभी तक अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए मुफ्त में दवाइयां नहीं दी जाती थी। लेकिन अब मरीजों को इसका लाभ मिलने जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शव बरामद 04 आरोपी गिरफ्तार

राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ0 अरुण जोशी ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद अब सुशीला तिवारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवाइयां देने की व्यवस्था शुरू होने जा रही है और एक सप्ताह के भीतर में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। पहले चरण में लगभग 50 से अधिक प्रकार के दवाइयों को बांटी जाऐंगी जिसके बाद आवश्यकता के अनुसार अन्य दवाइयां बांटने का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
यहाँ बताते चलें कि अन्य सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा में सुशीला तिवारी अस्पताल में सस्ता इलाज मिलता है, लेकिन ओपीडी में आने वाले मरीजों को मुफ्त में दवा देने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए ओपीडी में आने वाले मरीजों को बाहर से ही दवाइयां खरीदनी पड़ती थी। इनमें बहुत से मरीज ऐसे भी होते थे जो बाहर से दवाइयां खरीदने में सक्षम नहीं होते हैं, मुफ्त में दवाइयां मिलने से ऐसे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी, कुमाऊँ मंडल का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां प्रतिदिन लगभग दो हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। मुफ्त में दवाइयां वितरण होने से सबसे अधिक लाभ उन मरीजों को मिलेगा, जो पैसे के अभाव में बाहर से दवाइयां नहीं खरीद पाते थे।