पंतनगर : किसान मेले में आकर्षण का केंद्र बना 3 लाख रुपये किलो बिकने वाले आम का पौधा, देखने के लिए स्टाल पर उमड़ी भीड़

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पंतनगर : किसान मेले में आकर्षण का केंद्र बना 3 लाख रुपये किलो बिकने वाले आम का पौधा, देखने के लिए स्टाल पर उमड़ी भीड़

पंतनगर। किसान मेले में शबनम नर्सरी के स्टॉल पर एक अजीब प्रजाति के आम का पौधा देखने के लिए किसान और अन्य लोगों की भीड़ उमड़ रही है। स्टॉल स्वामी आयान मंडल ने बताया कि जापान के शहर मियाजाकी में इस प्रजाति को विकसित किया गया और जब पौधे में फल आए तो उन्हें 2.5 लाख रुपये प्रति नग के हिसाब से नीलाम किया गया। जापान में इस प्रजाति को ‘एग ऑफ सन’ नाम दिया गया है और लोग इसे बतौर गिफ्ट ऑफ रिस्पेक्ट देते हैं। इसका फल बहुत ही मीठा और सुर्ख लाल रंग का होता है। आयान ने बताया कि उनकी नर्सरी में इस प्रजाति के पौधों को तैयार किया जा रहा है। अभी वह सिर्फ 20 पौधे लाए थे जिन्हें दो हजार रुपये प्रति पौधे के हिसाब से बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस खास आम में मिठास के साथ अनानास और नारियल का हल्का सा स्वाद भी आता है। इसे एक खास तरीके से तैयार करते हैं। इसके तहत आम के पेड़ पर फल आते ही एक-एक फल को जालीदार कपड़े से बांध दिया जाता है। यह इस तरह होता है कि फल पर पूरी तरह से धूप पड़े, जबकि जाली वाले हिस्से बचे रहें। इससे आम की रंगत ही अलग होती है। पकने के बाद फल जाली में ही गिरकर लटकते हैं। तब जाकर उन्हें निकाला और बेचा जाता है। उन्होंने बताया कि जापानी कल्चर में इस आम को खास मान्यता मिली हुई है। वहां लोग इसे तोहफे में देना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि यह सूरज की रोशनी में तैयार होता है। माना जाता है कि इससे तोहफा पाने वाले की किस्मत सूरज जैसी ही रोशन हो जाती है। यही कारण है कि जापान में त्योहार या खास मौकों पर यह आम भी दिया जाता है, लेकिन लेने वाले इसे खाते नहीं, बल्कि किसी तरीके से संरक्षित करके सजा देते हैं।