पंडित जी को ‘हनीट्रैप’ में फंसाकर जबरन वसूली का मामला, ब्लैकमेल करने वाले तथाकथित पत्रकार पति-पत्नी गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

पंडित जी को ‘हनीट्रैप’ में फंसाकर जबरन वसूली का मामला, ब्लैकमेल करने वाले तथाकथित पत्रकार पति-पत्नी गिरफ्तार

खटीमा। उधमसिंह नगर जनपद के खटीमा में पुलिस ने हनीट्रैप का मामला उजागर किया है। पुलिस ने इस मामले में पति व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। यह शातिर दम्पत्ति शिक्षा विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी को ब्लैकमेल कर रहे थे और उससे अब तक ढाई लाख रूपये से अधिक रूपये वसूल कर चुके थे। लेकिन और अधिक रकम वसूल करने के लालच में पति-पत्नी के इस कृत्य का भांडा फूट गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर यह कड़ी कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव होने के संकेत, आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ की समय से पहले प्रतिनियुक्ति से वापसी

पुलिस के मुताबिक 23 अक्टूबर को खटीमा निवासी जगदीश चन्द्र जोशी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वैभव अग्रवाल और उसकी पत्नी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि ने उसे पूजा पाठ के लिये अपने घर बुलाया। जहां दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वे बेहोश हो गये। दोनों पति-पत्नी द्वारा उनकी अश्लील फोटो व वीडियो बनाई गई और उनकी फोटो व वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी देने लगे। उन्होंने बताया कि उक्त दम्पत्ति अब तक उनसे 2,57000 रूपये मय एक मोबाइल फोन ले चुके हैं। इनके उत्पीड़न से वह काफी परेशान हो गया है ये लोग बार बार वाडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग कर रहे हैं। वहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस का छापा, 40 लड़के व 17 लड़कियों समेत भारी मात्रा में इंपॉर्टेंट शराब बरामद

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए पति और पत्नी को थाने बुलाया और दोनों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गई। इस दौरान दोनों के मोबाइलों को भी चैक किया गया तो दोनों के मोबाइल में वादी की फोटो तथा वीडियो मौजूद मिली। पूछताछ में तथाकथित पत्रकार दम्पत्ति ने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी पत्रकारिता व सूचना का अधिकार की आड़ में लोगों को डराते धमकाते हैं। इनके मोबाइल में अन्य लोगों की भी चैटिंग मिली है। पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म "धरती म्यर कुमाऊं की" ने मचाई धूम, युवाओं में फिल्म देखने की मची जबरदस्त होड़

पुलिस के मुताबिक पूर्व में भी थाना खटीमा में वैभव अग्रवाल के विरुद्ध एक रंगदारी का मामला दर्ज है। जो न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस ने पति-पत्नी के विरुद्ध एफआईआर नंबर 347/24 अन्तर्गत धारा 308(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।