उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत

टिहरी। उत्तराखंड में सड़क हादसे रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार हो रहे सड़क हादसे सड़क सुरक्षा पर भी तमाम सवाल खड़े कर रहे हैं। देर रात हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड अंतर्गत बढ़ियारगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सभी मृतक मालगड्डी गांव के निवासी थे और बढ़ियारगढ़ से अपने गांव लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  एनयूजे-आई रामनगर इकाई का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, मुख्य संरक्षक संजय तलवार समेत कई पदाधिकारी हुए शामिल

हादसा सोमवार सांय लगभग छह बजे का बताया जा रहा है। कार में चालक सहित कुल चार लोग सवार थे। तीव्र व सकरे मोड़ पर वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे कार लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने प्रशासन को अवगत कराया, जिसके बाद तहसील प्रशासन कीर्तिनगर और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाकर चारों शवों को खाई से निकालकर बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को एक अवैध तमंचा मय एक अदद कारतूस 315 बोर के साथ किया गिरफ़्तार

कीर्तिनगर के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि मृतकों की पहचान दर्शन सिंह असवाल (70 वर्ष) पुत्र हरि सिंह, धर्म सिंह असवाल (70 वर्ष) पुत्र पीतांबर सिंह, कर्ण सिंह पंवार (65 वर्ष) पुत्र राम सिंह तथा राजेंद्र सिंह पंवार (60 वर्ष) पुत्र जीत सिंह पंवार निवासी मालगड्डी गांव के रूप में हुई है। चारों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  काम चाहिए तो सरकार सुविधाएं दे, उत्तराखंड लेखपाल संघ का तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार

हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।