स्टोन क्रेशर से निकलने वाले ओवरलोड का करेंगे विरोध, गौला खनन संघर्ष समिति ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

स्टोन क्रेशर से निकलने वाले ओवरलोड का करेंगे विरोध, गौला खनन संघर्ष समिति ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लालकुआँ। गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले जारी आंदोलन के 58वें दिन वाहन स्वामियों ने देवभूमि स्टोन क्रेशर में जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआँ अभिनव चौधरी को हस्ताक्षरित ज्ञापन भी सौंपा।
आज रविवार को गौला खनन व्यवसायियों ने मोटाहल्दू स्थित देवभूमि स्टोन क्रेशर में धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए कहा कि स्टोन क्रेशर एसोसिएशन ओवरलोड को बढ़ावा दे रहा है। वहीं खनन व्यवसायियों को खनन का उचित रेट देने को तैयार नहीं है। वाहन स्वामियों का कहना था पूर्व में स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में उन्होंने 3 दिन के अंदर रेट निर्धारित करने की बात कही थी।
वहीं गौला खनन संघर्ष समिति के पदाधिकारी व वाहन स्वामी स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के लेटर हेड में ओवरलोड माल वाहनों के संबंध में दिए गए पत्र को शासन को प्रेषित कराए जाने और शासन द्वारा नदी से ओवरलोड वाहन बाहर लाए जाने की अनुमति दिए जाने से खासा नाराज दिखे।
गौला खनन संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि कुमाऊँ स्टोन क्रेशर एसोसिएशन के लेटर हेड पर गौला एवं नंदौर नदी में ओवरलोड वाहन बाहर आने की परमिशन शासन द्वारा दिए जाने से खनन व्यवसायी खासा नाराज हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड शासन के प्रपत्र संख्या 107 में 30 जनवरी को यह आदेश पारित हुआ था जिसमें गौला एवं नंदौर में जो भी वाहन नदी से बाहर खनन सामग्री लाएंगे उनकी निकासी ओवरलोड में बंद नहीं की जाएगी। जबकि पूर्व में नदी से 108 कुंटल से ऊपर खनन सामग्री लाने पर कई वर्षों से वाहनों की 1 दिन की निकासी बंद की जाती है।
उन्होंने कहा कि आज वह देवभूमि स्टोन क्रेशर के बाहर धरना प्रदर्शन कर चेतावनी दे रहे हैं कि स्टोन क्रेशर मालिक अगर अपने क्रेशर से ओवरलोड माल बाहर बेचते हैं तो उनके वाहनों को समिति व वाहन स्वामियों द्वारा ओवरलोड में सीज करवाया जाएगा।
इससे पूर्व क्षेत्र के जिन स्टोन क्रेशरों पर खनन सामग्री ओवरलोड भरकर बाहर निकल रही है, उसको नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक स्टोन क्रेशर को नोटिस देंगे साथ ही ओवरलोड के खिलाफ कोतवाली लालकुआं और परिवहन विभाग को ज्ञापन देंगे।
गौला खनन संघर्ष समिति लालकुआं गेट अध्यक्ष जीवन कबड़वाल ने कहा कि स्टोन क्रेशर एसोसिएशन वाहन स्वामियों को बरगलाने का प्रयास कर रहा है। अपने लेटर हेड पर वह शासन से ओवरलोड के लिए परमिशन मांग रहा है और वाहन स्वामियों से झूठ बोला जा रहा है। लेकिन वाहन स्वामी झुकेंगे नहीं और ना ही नदी में कोई भी खनन का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा स्टोन क्रेशर से निकलने वाले वाहनों में खनिज सामग्री ओवरलोड नहीं ले जाने दी जाएगी।
इधर धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआँ अभिनव चौधरी ने आश्वासन दिया कि वह क्रेशर एसोसिएशन से वार्ता कर उनका समझौता कराने का प्रयास करेंगे। इस दौरान खनन व्यवसायियों द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया।वहीं इस दौरान देवभूमि स्टोन क्रेशर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से रमेश जोशी, जीवन कबड़वाल, रमेश चंद्र कांडपाल, इंदर सिंह नयाल, बसंत जोशी, मनोज बिष्ट, गोकुल भट्ट, जीवन बोरा, नवीन जोशी, नंदा बल्लभ नैनवाल सहित भारी संख्या में खनन व्यवसायी एवं वाहन स्वामी मौजूद थे।