पुलिस का ऑपरेशन धरपकड़ अभियान, 2 दर्जन से अधिक नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं। यहां कोतवाली पुलिस के ऑपरेशन धरपकड़ अभियान से नशा सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाल डी0 आर0 वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में पुलिस ने अब तक दो दर्जन से अधिक मादक पदार्थों के तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताते चलें कि बीते लम्बे समय से लालकुआं क्षेत्र कच्ची शराब तस्करी के लिए बदनाम है, यहां हर साल पुलिस औसतन 30 से 40 तस्करों को शराब की तस्करी करते हुए पकड़ती आई है। लेकिन कोतवाल डी0 आर0 वर्मा के कोतवाली की कमान संभालने के बाद पिछले एक महीने में ही ऑपरेशन धरपकड़ के तहत अब तक दो दर्जन आरोपियों को नशीले पदार्थों की तस्करी में पकड़ा जा चुका है। इनमें कच्ची शराब, स्मैक एवं ड्रग्स तस्कर भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक यह नगर में नशा तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके अलावा कोतवाल डी0 आर0 वर्मा ने ऑपरेशन धरपकड़ के तहत कई महीनों से फरार चल रहे आधा दर्जन से अधिक वारंटियों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है।

वहीं कोतवाल डी0 आर0 वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में अवैध नशे की शिकायतें उन्हें मिल रही थी जिस पर उनके द्वारा ऑपरेशन धरपकड़ शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन धरपकड़ के तहत अब तक 2 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें एनडीपीएस के केस भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चला रही है जिसमें स्कूल कॉलेज एवं सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही पुलिस चेक पोस्टों पर भी नशे को लेकर हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है, पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा।