नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नगर निगम के कूड़ा वाहन की आड़ में तस्करी, चरस सहित एक गिरफ्तार

हल्द्वानी। नगर निगम के कूड़ा वाहन में अवैध चरस तस्करी की जानकारी मिलने पर भीमताल पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के तहत भीमताल पुलिस ने प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया, जिसके चलते यह तस्करी पकड़ में आई।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने जनपद उधमसिंह नगर में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के दिए सख्त निर्देश

पुलिस टीम ने भीमताल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान UK 04CB 5362 नंबर वाले नगर निगम के कंपैक्टर (डंपर) वाहन को रोका। वाहन में कूड़ा लदा हुआ था, लेकिन वाहन की गहन तलाशी लेने पर 159 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन चालक मनोज कुमार (29) को गिरफ्तार किया, जो फ्रेंड्स कॉलोनी, देवलचौड़, हल्द्वानी का निवासी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में छह की दर्दनाक मौत, एक घायल को एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स ऋषिकेश

आरोपी के खिलाफ थाना भीमताल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और तस्करी में प्रयुक्त नगर निगम का वाहन भी सीज कर दिया गया। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई एसएसपी के दिशा-निर्देशों और पुलिस की सतर्कता का परिणाम है।

यह भी पढ़ें 👉  तीसरी आंख ने खोला राज, दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक गुरविन्दर कौर, हेड कांस्टेबल हुकुम सिंह, कांस्टेबल संजय नेगी, कांस्टेबल नरेश परिहार शामिल रहे।