गौला मजदूरों की बस्ती में आग लगने से डेढ़ दर्जन झोपड़ियां हुई जलीं, सब कुछ हुआ राख

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

गौला मजदूरों की बस्ती में आग लगने से डेढ़ दर्जन झोपड़ियां हुई जलीं, सब कुछ हुआ राख

लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र के मोटाहल्दू गौला नदी गेट में मजदूरों की डेढ़ दर्जन झोपड़ियां अचानक लगी आग से जलकर राख हो गयीं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रज्ञान 2025’ का भव्य आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में संपन्न, (Sustainability) विषय रही केंद्र में

बताया जा रहा है की इस घटना के समय अधिकांश मजदूर लालकुआं में खनन व्यवसायियों द्वारा निकाले गए जुलूस में शामिल होने गए थे। मजदूरों की गैर मौजूदगी में अचानक हुए इस अग्निकांड में उनकी झोपड़ियों के साथ उनमें रखा अन्य सभी सामान भी जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में कुल 16 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिये पहुंचा रामनगर के दुरस्त क्षेत्र में दुग्ध संघ समिति का हुआ शुभारंभ

वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आग बुझा देने से आसपास खड़े गौला नदी के वाहन में आग लगने से बच गई। जबकि आग में मजदूरों के कपड़े, बिस्तर, राशन और बर्तन पूरी तरह से जल गए।