एक बार फिर सामने आया वक्फ बोर्ड का मामला, लालकुआं के 32 बकायेदारों में मचा हड़कंप

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एक बार फिर सामने आया वक्फ बोर्ड का मामला, लालकुआं के 32 बकायेदारों में मचा हड़कंप

राजस्व महकमे ने थमाए 2 करोड़ से अधिक की वसूली के नोटिस, 1 सप्ताह के भीतर तहसील में हों उपस्थित नहीं तो होगी वारंट एवं कुर्की की कार्रवाई

लालकुआं। वक्फ बोर्ड के बकायेदारों पर प्रशासन सख्त हो चला है, जिसके तहत नगर के 32 बकायेदारों पर 2 करोड़ से अधिक की वसूली के नोटिस राजस्व विभाग द्वारा तामील कराने की कार्रवाई आज से शुरू की गयी। लालकुआं नगर के वार्ड नंबर 4 में स्थित आवासीय भवनों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में वक्फ बोर्ड के 32 बकायेदारों को राजस्व विभाग द्वारा एक बार फिर से वसूली नोटिस जारी किए गए हैं। तहसील कार्यालय लालकुआं द्वारा आज कई बकायेदारों से नोटिस तामील कराए गये। जिसमें नैनीताल दुग्ध संघ का 27 लाख रुपये, नगर पंचायत लालकुआं का 4 लाख 68 हजार रुपये का वसूली नोटिस, सुशीला शर्मा पत्नी सत्यनारायण शर्मा का अट्ठारह लाख रुपये, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान का 6 लाख रुपये, दीपक भाटिया 11 लाख 70 हजार रुपये समेत सभी 32 बकायेदारों को नोटिस जारी किए गए हैं। सभी बकायेदारों को 1 सप्ताह का समय देते हुए आगामी 7 दिसंबर को लालकुआं तहसील मजिस्ट्रेट के न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस तामील कराने वालों में तहसील के संग्रह अमीन विक्रम गौतम, गिरीश गुणवंत, उर्वा दत्त कांडपाल और विजेंद्र मठपाल शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

वहीं तहसीलदार लालकुआं सचिन कुमार का कहना है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जारी जिलाधिकारी के माध्यम से आरसी राजस्व विभाग को प्राप्त हुई है, जिसकी वसूली के लिए राजस्व विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं, यदि एक सप्ताह के भीतर उक्त बकायेदार तहसील कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए तो उसके बाद वारंट एवं कुर्की की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। राजस्व विभाग द्वारा वक्फ बोर्ड के बकायेदारों को नोटिस तामील कराए जाने की कार्रवाई शुरू करते ही बकायेदारों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खनन मामले में उड़ रही धज्जियां, हाईकोर्ट व वन पर्यावरण मंत्रालय के आदेश भी किए दरकिनार

क्रमशः … जल्द ही आपको अवगत करायेंगे पटवारी चौकी से लेकर लाल मोहम्मद बंजारा वक्फ के बनने तक की पूरी रिपोर्ट…..