लालकुआं : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की घर-घर जाकर की मतदान की अपील विपक्षियों पर पड़ी भारी

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की घर-घर जाकर की मतदान की अपील विपक्षियों पर पड़ी भारी

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। नागर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने रैली निकालकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा ने रैली न निकालकर नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर घर-घर जनसम्पर्क कर भारी संख्या में मतदान करने की अपील की, जो विपक्षियों पर कहीं ना कहीं भारी पड़ती दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

इधर नगर पंचायत लालकुआं में आज प्रत्याशियों के द्वारा किए गए शक्ति प्रदर्शन के बाद मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित और कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा के बीच ही सिमटता दिखाई दे रहा है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाले इस सीधे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पुरजोर कोशिश में जुटे नजर आये। आज प्रचार के अंतिम दिन अध्यक्ष तथा सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशी मतदाताओं में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए आखिरी समय तक पूरी ताकत झोंकते नजर आये।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

इधर कांग्रेस प्रत्याशी डाॅक्टर अस्मिता मिश्रा ने शक्ति प्रदर्शन ना कर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर 23 जनवरी को भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। राजनीतिक जनकारों की मानें तो ये कांग्रेस की चुनावी रणनीति का ही हिस्सा है। जो विपक्षियों पर भारी पड़ती दिखाई दी।

इधर आज भाजपा प्रत्याशी प्रेमनाथ पंडित की रैली में विधायक मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान सहित कई दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हुए।जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह लोटनी ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जबरदस्त शक्ति का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले को अंतिम समय तक निर्दलीय प्रत्याशी त्रिकोणीय बनाने की पुरजोर कोशिश में जुटे दिखाई दे रहे हैं। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद अब सभी की निगाहें नगर पंचायत लालकुआं के 23 जनवरी को होने वाले मतदान और 25 जनवरी को होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं।