मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने अवैध मदरसा किया ध्वस्त

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने अवैध मदरसा किया ध्वस्त

नैनीताल। उत्तराखंड में अवैध मजार और मदरसों को लेकर धामी सरकार सख्त है। उसी कड़ी नैनीताल के ज्योलिकोट में संचालित अवैध मदरसे प्रशासन और पुलिस की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। अवैध मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया है।
बीते दिनों ज्योलिकोट के वीरभट्टी गांव के समीप एक अवैध मदरसे का खुलासा हुआ था। प्रशासन के छापे दौरान मदरसे में 24 नाबालिग छात्र बीमार स्थिति में पाए गए। मदरसे को सील कर दिया गया था।
सरकार की जमीन पर अवैध रूप से बने मदरसे को ध्वस्त किया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बनाए गए इस मदरसे के संचालकों को नोटिस जारी कर जमीन के दस्तावेज मुहैय्या कराने को कहा गया था, लेकिन असंतुष्ट होकर आज इसका 266.05 स्क्वायर मीटर हिस्सा अवैध पाते हुए ध्वस्त कर दिया गया। मदरसे के संचालकों को अवैध निर्माण खुद तोड़ने के निर्देश दिए गए लेकिन नहीं तोड़े जाने के बाद सरकारी सिस्टम से इसे तोड़ दिया गया है।