राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित, एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी समेत तमाम गणमान्य लोगों ने दी बधाई

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित, एसएसपी डॉ0 मंजूनाथ टीसी समेत तमाम गणमान्य लोगों ने दी बधाई

देहरादून/ किच्छा। राष्ट्रीय एकता दिवस पर उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है। बताते चलें कि वर्ष 2020 में कमलेश भट्ट को उत्कृष्ट अन्वेषण के लिये केन्द्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी थी। पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु घोषित केन्द्रीय गृहमंत्री पदक को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय देहरादून में प्रदान किये जाने हेतु आयोजन किया गया था। गत दिनांक 31 अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय देहरादून में उ0नि0 कमलेश भट्ट को अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु घोषित केन्द्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

बता दें कि वर्ष 2016 में कमलेश भट्ट बाजपुर में एसएसआई पद पर तैनात थे। इस दौरान ड्यूरी गांव की महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। विवेचना करते हुए कमलेश भट्ट ने मृतक महिला के नाखूनों के सैम्पल लिये थे। सैम्पल के आधार पर आरोपी तक पहुंचे। आरोपी के जैकेट में मिले खून के धब्बे की जांच कराने पर उसे महिला के खून से मैच कराया, श्री भट्ट ने ब्लाइंड केस का सूबतों के साथ खुलासा किया। इस केस में मजबूत विवेचना के आधार पर कोर्ट ने हत्यारोपी सर्वेश कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनायी। जांच में उत्कृष्टता के लिए देशव्यापी सूची में शामिल कमलेश भट्ट को गृहमंत्री भारत सरकार की ओर से पुरस्कृत किया गया।वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर डॉ0 मंजूनाथ टीसी द्वारा उ0नि0 कमलेश भट्ट को सम्मान हेतु बधाई दी गयी तथा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह मेहनत व लगन से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अलावा तमाम गणमान्य लोगों ने पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।