शहीद दिवस पर सामाजिक संगठनों ने प्रभात फेरी निकाली, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया याद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

शहीद दिवस पर सामाजिक संगठनों ने प्रभात फेरी निकाली, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया याद

लालकुआँ। यहां शहीद दिवस पर आज सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने देश की खातिर अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को याद किया।
आज शहीद दिवस पर शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की शहादत दिवस के अवसर पर प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, इंकलाबी मजदूर केंद्र के सदस्यों द्वारा कार रोड बिन्दुखत्ता में प्रभात फेरी निकाली गई, साथ ही नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज के वर्तमान दौर में भगत सिंह के विचारों की अत्यंत आवश्यकता है। शहीद भगत सिंह के विचारों पर चलकर ही शोषण मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। शहीद भगत सिंह ऐसे समाज का निर्माण करना चाहते थे जो भुखमरी, असमानता और शोषण से पूरी तरह से मुक्त हो।
वक्ताओं ने कहा शहीदे आजम भगत सिंह द्वारा आज के दौर के लिए कही गई बात बिल्कुल सच साबित हुई कि आजादी के बाद गोरे अंग्रेज चले जायेंगे और उनकी जगह काले अंग्रेज ले लेंगे। भयमुक्त, शोषणमुक्त समाज का निर्माण शहीद भगत सिंह के विचारों पर चलकर ही बनाया जा सकता है।
इस दौरान मुख्य रूप से बिन्दु गुप्ता, पुष्पा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।