हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों ने दी स्वर्गीय पत्रकार उमेश पंत को भावभीनी श्रद्धांजलि
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों ने दी स्वर्गीय पत्रकार उमेश पंत को भावभीनी श्रद्धांजलि
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं के सभागार में आज हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दिवंगत पत्रकार उमेश पंत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान तमाम वक्ताओं ने उनके असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करने के साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान पर चर्चा की गई। उपस्थित पत्रकारों ने साथ ही संकल्प लिया कि दुख की इस घड़ी में सभी पत्रकार स्वर्गीय उमेश पंत के परिजनों के साथ खड़े हैं। प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत पंत ने कहा कि उमेश पंत का असमय दुनिया से चला जाना बेहद कष्टदायक है। उन्होंने अपनी छोटी सी उम्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों द्वारा स्वर्गीय उमेश पंत को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शांति पाठ किया।
बताते चलें कि बीते सोमवार 29 मई को लम्बे समय तक बीमारी से जूझते हुए लालकुआं के युवा पत्रकार उमेश पंत ने हल्द्वानी स्थित डा0 सुशीला तिवारी अस्पताल में अन्तिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, पत्रकार रमाकांत पंत, उमेश राणा, प्रकाश जोशी, जीवन जोशी, राजेश नेगी, अजय उप्रेती, दीप जोशी, प्रमोद बमेटा, रंजीत बोरा, ऐजाज हुसैन, सचिन गुप्ता, शैलेंद्र कुमार सिंह, भावनाथ पंडित, मुकेश कुमार, मुन्ना अंसारी, हरीश बिसौती, संजय जोशी, सतीश अग्रवाल, जफर अंसारी, वीरेंद्र कार्की, गौरव गुप्ता, मुजाहिर खान, राजेंद्र अधिकारी, सुनील कुमार, जीवन गोस्वामी, हरीश भट्ट, देवेंद्र भंडारी आदि शामिल हुए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें