ओमान देश का हाई कमिश्नर बताकर ले रहा था वीआईपी सुविधाएं, फर्जी शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

ओमान देश का हाई कमिश्नर बताकर ले रहा था वीआईपी सुविधाएं, फर्जी शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एक चौंकाने वाले फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। खुद को ओमान देश का हाई कमिश्नर बताकर वीआईपी सुविधाएं लेने वाले एक 66 वर्षीय शख्स को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण शेखर राणा निवासी लाजपत नगर दिल्ली के रूप में हुई है।

थाना कौशांबी के चौकी प्रभारी अशोक तोमर की शिकायत पर शुरू हुई जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपनी असली पहचान छुपाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को ओमान का हाई कमिश्नर बताया। वह सरकारी अधिकारियों और अन्य लोगों को धोखे में रखकर वीआईपी प्रोटोकॉल और सुरक्षा ले रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी ने हल्द्वानी से रवाना की आधुनिक उपकरणों से लैस वैन, अपराधिक जांच को मिलेगी नई गति

13 मार्च को पुलिस ने यूपी गेट से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड, 42 विजिटिंग कार्ड, लाल और नीली बत्ती, फर्जी नंबर प्लेट (HR 26 CN 0088), 88 CD 01 नंबर प्लेट लगी काले रंग की मर्सिडीज कार बरामद की है।

डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में कहा कि वह जिलाधिकारियों को ओमान एम्बेसी के फर्जी पत्र भेजता था, जिससे उसे आसानी से वीआईपी सुरक्षा और सुविधाएं मिल जाती थीं। उसने अपनी कार पर नीली डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट, ओमान का झंडा और वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन कमीशन का स्टीकर भी लगा रखा था ताकि हर जगह उसे राजनयिकों जैसी विशेष सुविधाएं मिले। आरोपी ने ये भी कबूल किया कि वह विभिन्न जिलों में खुद को हाई कमिश्नर बताकर सरकारी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होता था।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

आरोपी कृष्ण शेखर राणा साल 1982 से 2015 तक आगरा यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था। रिटायर होने के बाद उसने कई विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलर के पद पर काम किया। 2024 में उसने “INDIA GCC TRADE COUNCIL” नामक एनजीओ जॉइन किया और खुद को ओमान देश का ट्रेड कमिश्नर घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद को हाई कमिश्नर बताकर वीआईपी सुविधाएं लेना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही केमू की बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों यात्री घायल

गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और सरकारी अधिकारियों को गुमराह करने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।