लालकुआँ में जल भराव के लिए अधिकारी जिम्मेदार : विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट
लालकुआँ में जल भराव के लिए अधिकारी जिम्मेदार : विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट
लालकुआँ। विगत तीन दिनों में हुई भारी बरसात के बाद लालकुआँ विधानसभा में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण और शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गए। जिस वजह से घरों और कॉलोनियों में पानी भर गया। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वहीं लालकुआँ विधायक डॉ0 मोहन सिंह बिष्ट ने इसके लिए सीधे-सीधे अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। विधायक का कहना है कि बिना सोचे समझे अधिकारियों ने देव खड़ी को लालकुआँ आने वाली नहरों में मिलाया जिस वजह से पूरी विधानसभा जलमग्न हो गई।
विधायक डाॅ0 बिष्ट ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और बिना सोचे समझे काम किए जाने की वजह से यह हालात हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार पिछले तीन महीने से अधिकारियों से कह रहे थे कि नहर की सफाई होनी चाहिए लेकिन अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा। विधायक ने कहा कि देव खड़ी नाले को गौला में शिफ्ट करने पर ही पानी की समस्या का समाधान हो सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें