अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला, हुई तीखी नोंकझोक

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासनिक अमला, हुई तीखी नोंकझोक

हल्द्वानी। हल्द्वानी में आज सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन द्वारा कालाढूंगी चौराहे और बरेली रोड की तरफ अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस दौरान कालाढूंगी चौराहे के पास अतिक्रमण तोड़ने के दौरान कुछ लोगों की प्रशासनिक अमले के साथ तीखी नोंकझोक हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रेन से सफर करने वालों के लिए है ये खबर, रेलवे से जुड़े इन नियमों में आज से हुआ बदलाव

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और एसडीएम परितोष वर्मा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान शहर कोतवाल राजेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ में हुआ हरीश चंद्र आर्या के सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन

बता दें कि शनिवार को जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा जल्द ही रोडवेज तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके क्रम में आज यह अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला प्रशासन ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु काठगोदाम, रामनगर, चोरगलिया और लालकुआं क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

वहीं सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए कई बिजली के पोलो को शिफ्ट करना है। ऐसे में बचे हुए अतिक्रमण को आज रविवार को तोड़ा जा रहा है।