नर्स तस्लीम जहां हत्याकांड की सीबीआई जांच कराये सरकार : करन माहरा
नर्स तस्लीम जहां हत्याकांड की सीबीआई जांच कराये सरकार : करन माहरा
गदरपुर। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर के इस्लाम नगर पहुंचे, जहां उन्होंने नर्स तस्लीम जहां हत्याकांड के पीड़ितों को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने निपुण गगनेजा के निधन पर भी दुख जताते हुए उनके परिवार से भी मुलाकात की।
इससे पूर्व झगड़पुरी में स्थित संजीव छाबड़ा के प्रतिष्ठान पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कांग्रेस नर्स हत्याकांड मामले को लेकर न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर में सड़कों पर है लेकिन सरकार इस जघन्य हत्याकांड को लेकर खामोश है।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पीड़ित परिवार भी हुए फर्जी खुलासे से संतुष्ट नहीं है और लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई जांच हो जाती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार का सिर्फ नारा रह गया है “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”, जबकि बेटियों के साथ आए दिन बलात्कार जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस पर सरकार खामोश है। अभी अंकिता भंडारी के मामले में भी इंसाफ नहीं मिला है।
उन्होंने कहा उधमसिंह नगर की पुलिस बेलगाम हो गई है जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं और बलात्कार जैसे मामले सामने आ रहे हैं। तस्लीम जहां हत्याकांड में भी इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
इस दौरान राजेंद्र पाल सिंह राजू, संजीव अरोरा, शराफत अली मंसूरी, संजीव छाबड़ा, गुरविंदर सिंह,अजय गाबा, शैलेंद्र शर्मा, सत्यजीत सिंह गुलाटी, शिवम पपनेजा, मोहम्मद शफीक, अमरजीत सिंह विर्क दिलशाद अहमद, फुरकान अली, नासिर अली आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें