एनयूजे-आई रामनगर इकाई का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, मुख्य संरक्षक संजय तलवार समेत कई पदाधिकारी हुए शामिल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

एनयूजे-आई रामनगर इकाई का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, मुख्य संरक्षक संजय तलवार समेत कई पदाधिकारी हुए शामिल

रामनगर, नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया (एनयूजे-आई) उत्तराखंड की रामनगर इकाई का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर पत्रकारों ने निष्पक्ष, सकारात्मक और समाजहित में पत्रकारिता करने की शपथ ली।

कार्यक्रम का आयोजन रामनगर-हल्द्वानी मार्ग स्थित ग्राम छोई के “द बेनियान रिट्रीट रिसॉर्ट” में किया गया, जिसकी अध्यक्षता एनयूजे-आई नैनीताल के जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी ने की तथा संचालन जिला सचिव राजीव अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री डॉ0 नवीन जोशी एवं कुमाऊं मंडल प्रभारी दिनेश जोशी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बनभूलपुरा हिंसा में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नीरज भाकुनी का तबादला एवं एसआईटी जांच के आदेश

समारोह में रामनगर नगराध्यक्ष डॉ0 जफर सैफी व उनकी टीम ने अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र भेंट और सम्मान पत्र देकर स्वागत किया। इसके पश्चात मुख्य पदाधिकारियों द्वारा रामनगर कार्यकारिणी के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  चोरों ने लाखों रुपए के जेवर उड़ाए, दिन-दहाड़े हुई चोरी की वारदात से मचा हड़कंप

नवगठित कार्यकारिणी में संरक्षक हरीश भट्ट, कनिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पांडे, महासचिव चंद्रशेखर जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप, महिला उपाध्यक्ष रूबीना सैफी व विमला अधिकारी, नगर सचिव जुगेश अरोड़ा बंटी, कोषाध्यक्ष मो0 कैफ खान, संगठन मंत्री नदीम वारसी, प्रचार मंत्री फरीद कुरैशी, सदस्य अनिल पाठक सहित अन्य पत्रकारों को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र प्रदान किए गए।

अपने संबोधन में प्रदेश प्रमुख संजय तलवार, महामंत्री डॉ0 नवीन जोशी व कुमाऊं प्रभारी दिनेश जोशी ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, पत्रकारों की चुनौतियों और संगठन की भूमिका पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए पत्रकार हितों की रक्षा एवं संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं के प्रमुख किराना व्यवसाई का हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

कार्यक्रम के अंत में नगराध्यक्ष डॉ0 सैफी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उत्तराखंड एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी और कार्बेट होटल एवं रिसॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।