अब यह ट्रेन लालकुआँ रेलवे स्टेशन से होगी संचालित, रामनगर-लालकुआँ के मध्य रहेगी कुछ समय बंद

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अब यह ट्रेन लालकुआँ रेलवे स्टेशन से होगी संचालित, रामनगर-लालकुआँ के मध्य रहेगी कुछ समय बंद

रामनगर। विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के दीदार कराने वाली रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन फिलहाल कुछ दिनों के लिए लालकुआँ रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि रामनगर रेलवे स्टेशन की वाशिंग पिट लाइन मरम्मत कार्य 17 जनवरी 2023 से 5 फरवरी 2023 तक किए जाने के कारण गाड़ी संख्या 15055 रामनगर आगरा फोर्ट एक्सप्रेस को 23 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक लालकुआं रेलवे स्टेशन में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इस दौरान रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस का संचालन लालकुआं-रामनगर के मध्य निरस्त रहेगा।