अब पंत विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी अवैध सागौन के गिल्टों से लदे पिकअप वाहन को पकड़कर कर रहे वन कर्मियों के हवाले, वन महकमे पर उठ रहे बड़े सवाल

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

अब पंत विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी अवैध सागौन के गिल्टों से लदे पिकअप वाहन को पकड़कर कर रहे वन कर्मियों के हवाले, वन महकमे पर उठ रहे बड़े सवाल

लालकुआं। इन दिनों जंगल से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर उनकी लकड़ी बेचे जाने का अवैध धंधा जोरों पर है। लकड़ी तस्कर जंगलों में घुसकर बेशकीमती पेड़ों की अवैध कटाई कर उन्हें वाहनों में भरकर आसपास के क्षेत्रों में ऊंची कीमतों में बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं। फिलहाल लकड़ी तस्करी के इस अवैध धंधे पर रोक लगाने में वन महकमा कहीं ना कहीं विफल साबित होता दिखाई दे रहा है।

ताजा मामला तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर का है, जहां वन विभाग की टीम ने सागौन के गिल्टों से लदे एक वाहन को जब्त किया है और आरोपी के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि बुधवार को पंत विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों द्वारा नियमित गश्त के दौरान बेशकीमती सागौन के गिल्टों से लदे हुए एक पिकअप वाहन को पकड़ा गया। जिसे उन्होंने अवैध लकड़ी सहित वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया। वहीं टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूप नारायण गौतम के मुताबिक सागौन के 13 गिल्टे जब्त कर पिकअप को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी के बंगले पर तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारकर कर ली आत्महत्या, यहां का निवासी था 37 वर्षीय अमित

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंत विश्वविद्यालय के एएसओ डीपी यादव सुरक्षा कर्मियों नाजिर, मुख्त्यार, अजय व बिगन साह के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान लगभग 01.35 बजे लालकुआं-रूद्रपुर मार्ग पर वीआईपी गेट से कुछ आगे उन्हें एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 25/एफटी 9235 लालकुआं की ओर मुंह किए खड़ी दिखाई दी, पास पहुंचने पर पिकअप का टायर बदल रहे दो लोग उन्हें देखकर पास में खड़े महिंद्रा थार वाहन में बैठकर भाग निकले।

यह भी पढ़ें 👉  यहां फैक्ट्री में गैस रिसाव से 03 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में चाभी लगी पाई गई और उसमें सागौन के गिल्टे लदे हुए थे। इसी बीच मौके पर पुलिस का गश्ती चीता दल भी पहुंच गया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा सूचना देकर सागौन से लदे पिकअप वाहन को टांडा रेंज के वन कर्मियों को सौंप दिया गया। फिलहाल वन विभाग की टीम ने आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही बताया कि पिकअप वाहन छोड़कर थार जीप में बैठकर मौके से फरार होन वाले लोगों की तलाश भी कई जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  निकाय चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, कहा हार के डर से सरकार टाल रही चुनाव

ऐसे में बड़ा यह है कि अवैध रूप से जंगल से काटी गई लकड़ी से भरे पिकअप वाहन को नेशनल हाईवे की सड़क से पंत विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों द्वारा पकड़कर वन कर्मियों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया जाता है, ऐसे में रात-दिन गश्त का दावा करने वाले वन महकमे के तेज तर्रार वन अधिकारी और कर्मचारी कहां गायब थे, ये अपने आप में जांच का विषय है।