क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन देख नाराज हुए चेयरमैन, जेई को दिए जल्द दुरूस्त करने निर्देश
क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन देख नाराज हुए चेयरमैन, जेई को दिए जल्द दुरूस्त करने निर्देश
लालकुआँ। एक ओर जहाँ धामी सरकार प्रदेश की जनता को शुद्ध पानी देने के लिए अनेकों योजनाओं में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। वहीं दूसरी ओर इन योजनाओं पर काम कर रहे जिम्मेदार अधिकारी इस ओर से लापरवाह बने हुए हैं।
लालकुआँ नगर भी इससे अछूता नहीं है यहाँ नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में जगह जगह-जगह जल संस्थान की पेयजल पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हैं जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। साथ ही टूटी हुई पाइप लाइनों से गंदा पानी भी लोगों के घरों में सप्लाई हो रहा है जिससे तमाम लोग बीमार हो रहे हैं। बावजूद इसके जल संस्थान नगर में जगह-जगह क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइनों को ठीक करने की जरूरत तक मससूस नहीं कर रहा है।
बताते चलें कि लालकुआँ नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक से जल संस्थान की बड़ी पेयजल पाइप लाइन गुजरती है। जिसके जरिए क्षेत्र में पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन यह पाइप लाइन जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो रहा है। साथ ही क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के जरिए पास ही में बहने वाले गंदे नाले का दूषित पानी भी मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इस दूषित पानी को पीकर अनेक लोग बीमार हो रहे हैं। साथ ही पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से आसपास के लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी भी मिल पा रहा है।
वहीं नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें वार्ड वासियों तथा मीडिया कर्मियों से पता चला कि वार्ड नंबर एक के निकट जल संस्थान की बड़ी पाइप लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त है जिसके बाद उनके द्वारा मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन का निरीक्षण कर लोगों की समस्या सुनी। लोगों ने बताया कि पाइप लाइन काफी समय से क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन के बारे में उनके द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। जिसके बाद अध्यक्ष ने जल संस्थान कार्यालय पहुँचकर वहाँ मौजूद कर्मचारियों को इस समस्या से अवगत कराया और जल संस्थान के जेई से फोन पर बात कर अपनी नाराजगी जाहिर कर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को जल्द ठीक करने के निर्देश दिये जिस पर जल संस्थान के जेई ने उन्हें दो दिन के भीतर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के मामले में अधिकारियों की लापरवाही किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें