उधमसिंह नगर के बाजपुर में एनआईए का छापा, खालिस्तानी संपर्क और विदेशी फंडिंग का मामला

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर के बाजपुर में एनआईए का छापा, खालिस्तानी संपर्क और विदेशी फंडिंग का मामला

बाजपुर। देशभर में एनआईए ने 122 जगहों पर छापेमारी की है। वहीं उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर में रतनपुरा गांव में भी एनआईए टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि लन्दन में रह रहे गुरविंद्र सिंह बाजवा के यहां एनआईए टीम छापेमारी की गई है। टीम सुबह तड़के 3 बजे उनके घर पहुंची और दोपहर बाद 2 बजे घर से छापेमारी कर रवाना हुई। एनआईए मीडिया के कैमरों से बचती नज़र आई और उन्होंने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी।
उधमसिंह नगर के बाजपुर में एनआईए की टीम ने छापा मारा है। एनआईए की टीम के द्वारा लन्दन और कनाडा में रहने वाले पिता, पुत्र के घर पर छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि लन्दन में रहने वाले गुरविंदर सिंह और उसके पिता लखविंदर सिंह का उधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर के रतनपुरा गांव में फार्म हाउस है। सुबह तड़के 3 बाजे एनआईए की टीम के द्वारा फार्म हाउस पर छापा मारा गया। जहां एनआईए के द्वारा यह छापेमारी संदिग्ध, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल, गैंगस्टर, खालिस्तानी टेरर नेटवर्क से जुड़े लोगों के घर पर की गई है। इस दौरान एनआईए की टीम के द्वारा दर्जनों गैंगस्टर के करीबियों के घर पर छापेमारी कार्रवाई की गई है। जिसमें दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के उधमसिंह नगर सहित 122 ठिकानों पर एनआईए की टीम के द्वारा छापेमारी की गई है। वहीं सूत्रों की माने तो बाजपुर के गुरविंदर सिंह के खालिस्तानी संपर्क होने की आशंका जताई जा रही है। जिसके चलते उसके रतनपुरा स्थित फॉर्म हाउस में एनआईए की टीम के द्वारा छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान गुरविंदर घर पर मौजूद नहीं था।
वहीं ऊधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के द्वारा बताया गया कि एनआईए की टीम लगातार 2 से 3 दिनों से उनके संपर्क में थी। आज सुबह एनआईए की टीम ने उधमसिंह नगर जनपद पहुंचकर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान उनके द्वारा लोकल स्तर पर और पुलिस लाइन से सुरक्षा उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते उधमसिंह नगर जनपद में एनआईए की टीम के द्वारा छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है।