उत्तराखंड के उधमसिंह नगर व देहरादून जिलों में एनआईए का छापा, गन डीलर परिक्षित नेगी गिरफ्तार
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर व देहरादून जिलों में एनआईए का छापा, गन डीलर परिक्षित नेगी गिरफ्तार
उधमसिंह नगर/देहरादून। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खलिस्तानी आतंकियों के खिलाफ देश के कई राज्यों में छापेमार कार्यवाई की है। गैंगस्टरों की तलाश में एनआईए ने दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के करीब 50 इलाकों में छापे की कार्रवाई की गई है। उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के बाजपुर में एनआईए की छापेमारी की कार्रवाई की गई। वहीं देहरादून टर्नर रोड के पास भी एनआईए द्वारा छापेमारी की गई है। यहां पिछले साल देहरादून के गन डीलर परिक्षित नेगी के गन स्टोर से कारतूस का मामला सामने आया था और दिल्ली पुलिस ने नेगी को गिरफ्तार किया था जोकि फिलहाल जमानत पर बाहर है। आज अचानक पहुंची एनआईए की टीम ने नेगी से करीब 7 घंटे पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान कई दस्तावेजों को भी एनआईए की टीम ने कब्जे में लिया है।
खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ भारत सरकार के सख्त तेवर हैं। एकता और अखंडता के विरुद्ध आवाज उठाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए सरकारी जांच एजेंसी एनआईए की लगातार छापेमारी जारी है। उत्तराखंड के देहरादून में भी बुधवार को एनआईए ने छापेमारी की है। खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट नामक संगठन को गोली सप्लाई करने के आरोप में बुधवार को एनआईए की टीम देहरादून पहुंची है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक देहरादून क्लेमेंट टाउन स्थित परीक्षित नेगी के घर सरकारी जांच एजेंसी की टीम और पुलिस ने परीक्षित नेगी को हिरासत में लेकर अपने साथ लेकर चली गई है। एनआईए की टीम ने 7 घंटे की लंबी पूछताछ की और जरुरी दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं।
वहीं पिछले साल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पांच लोगों को दो हजार कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया था। अगस्त में हुई इस कार्रवाई में पता चला कि यह कारतूस देहरादून के गन डीलर से खरीदे गए थे। दिल्ली पुलिस ने पड़ताल की तो यहां रॉयल गन हाउस का नाम सामने आया। रॉयल गन हाउस पर स्थानीय पुलिस ने भी छापा मारा तो मालूम हुआ कि यह दुकान बीते दो माह से खुली ही नहीं। इस गन हाउस को टर्नर रोड निवासी परिक्षित नेगी चलाता है। प्रशासन ने भी इस दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया था।
इधर उधमसिंह नगर में बाजपुर के ग्राम धनसारा में एनआईए की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ एक घर में छापेमारी की गई। एनआईए की टीम की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं टीम द्वारा घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई है। बता दें कि वर्ष 2016 में पंजाब की नाभा जेल में हुए धमाके में बाजपुर के ग्राम धनसारा निवासी आसीम पर आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने का आरोप लगाया था। जिसके चलते आसीम सजा काट रहा था और चार माह पूर्व कोर्ट से मुकदमे में बरी होकर आसीम अपनी सजा पूरी कर जेल से घर आया था।
वहीं एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस के साथ आसिम के घर पहुंची। जहां बंद कमरों में एनआईए की टीम द्वारा आसीम और उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं मौके पर बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पूरी तरह से सतर्क दिखाई दिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक और फॉलो करें