नगर पंचायत लालकुआं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और सदस्यों को भव्य समारोह में एसडीएम तुषार सैनी ने दिलाई शपथ

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नगर पंचायत लालकुआं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और सदस्यों को भव्य समारोह में एसडीएम तुषार सैनी ने दिलाई शपथ

लालकुआं। नगर पंचायत लालकुआं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी एवं सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करते हुए आश्वासन दिया कि वह नगर के विकास में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस मौके पर सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने नवनिर्वाचित बोर्ड को शुभकामनाएं दीं।

नगर के अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक स्थित ग्रीन पार्क में आयोजित नवनिर्वाचित बोर्ड के भव्य शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए नवनिर्वाचित बोर्ड को शुभकामनाएं दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भी नवनिर्वाचित बोर्ड को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया रिश्वतखोर, मचा हड़कम्प

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह लोटनी ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वह अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

वहीं अंबेडकर नगर वार्ड 1 से नेहा आर्या, गांधीनगर वार्ड 2 धन सिंह बिष्ट, जवाहर नगर वार्ड 3 योगेश उपाध्याय, आजाद नगर वार्ड 4 शबनम, सुभाष नगर वार्ड 5 से सुरेश साह, रेलवे बाजार वार्ड 6 से दीपा हेमंत पांडे और रेलवे काॅलोनी वार्ड 7 से भुवन पांडे ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी बनभूलपुरा दंगा मामला, हाईकोर्ट ने कई आरोपियों को दी जमानत

इस दौरान सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने नगर वासियों एवं निर्वाचित बोर्ड को आश्वासन दिया कि सेंचुरी पेपर मिल, लालकुआं क्षेत्र के विकास कार्यों में समय-समय पर अपना सहयोग पूर्व की भांति बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि नया बोर्ड ऊर्जा से लबालब भरा हुआ है और सभी के सहयोग से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।

यह भी पढ़ें 👉  दोहरे हत्याकांड से कांप उठा इलाका, अवैध संबंध के शक में वारदात को दिया अंजाम

इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, सेंचुरी पेपर मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्रा, एसके बाजपेई, अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पूर्व चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, भाजपा नेता प्रेमनाथ पंडित, सरदार गुरदीप सिंह, सर्वदमन सिंह, हेमन्त नरूला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष भुवन पांडे, हेमन्त पांडे, युसुफ खान, साबिर हुसैन उर्फ नन्हे, नंदन सिंह राणा, सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी पूरन रजवार द्वारा किया गया।