हल्द्वानी को मिला नया नगर आयुक्त, आईएएस विशाल मिश्रा ने संभाला चार्ज

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी को मिला नया नगर आयुक्त, आईएएस विशाल मिश्रा ने संभाला चार्ज

हल्द्वानी। हल्द्वानी-काठगोदाम नगर निगम को नया नगर आयुक्त मिल गया है। साल 2018 बैच के आईएएस अधिकारी विशाल मिश्रा ने आज गुरुवार को हल्द्वानी नगर निगम की कमान संभाल ली है। यह पहली बार है जब हल्द्वानी नगर निगम को कोई आईएएस अधिकारी नगर आयुक्त मिला है। इससे पहले पीसीएस अधिकारी ही इस पद को संभालते रहे हैं। विशाल मिश्रा उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले आईएएस विशाल मिश्रा उधमसिंह नगर जिले में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे।
आईएएस विशाल मिश्रा ने साल 2020 में कोरोना के चरम काल में उपजिलाधिकारी रुद्रपुर का कार्यभार संभाला था। इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए अनेकों काम किए।
आईएएस मिश्रा आईआईटी कानपुर से एम.टेक हैं। आईएएस विशाल मिश्रा उत्तराखंड से हैं। वह योग्यता से एक सिविल इंजीनियर हैं। विशाल मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से एम.टेक की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। यूपीएससी सीएसई-2018 में उन्होंने 49वीं रैंक के साथ परीक्षा पास की, जिसके बाद वह आईएएस अधिकारी बन गये।
वहीं आईएएस विशाल मिश्रा ने नगर आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद बताया कि अतिक्रमण पर उनका भी स्टैंड साफ है कि वह किसी भी हाल में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगें। आईएएस मिश्रा ने बताया इससे पहले उधमसिंह नगर में भी उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान पर कई ड्राइव चलाई हैं। उन्होंने कहा जो काम शहर और जनहित में होंगें और उन्हें हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि इन दिनों देश भर में अतिक्रमण को लेकर हल्द्वानी सुर्खियों में है।