नए डीजीपी दीपम सेठ ने बताई अपनी प्राथमिकताएं, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक एवं साइबर क्राइम पर रहेगा फोकस

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

नए डीजीपी दीपम सेठ ने बताई अपनी प्राथमिकताएं, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक एवं साइबर क्राइम पर रहेगा फोकस

देहरादून। उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक के तौर पर जिम्मेदारी संभालने के बाद दीपम सेठ ने प्रेस से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सुधारात्मक कदम उठाए जायेंगे। साथ ही ट्रैफिक प्लान पर भी विशेष काम किया जाएगा।

वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को उत्तराखंड का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक का पद ग्रहण करने के बाद दीपम सेठ ने पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से बातचीत की है और राज्य में पुलिस की तमाम चुनौतियों मंथन किया। इसके बाद पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने प्रेस से बातचीत करते हुए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। पुलिस की मौजूदा कार्य प्रणाली में बदलाव को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा परिस्थितियों के हिसाब से पुलिस कदम उठाएगी और यदि कहीं कार्य प्रणाली में बदलाव की जरूरत महसूस होगी तो उसमें भी बदलाव भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  आंचल ने मनाया राष्ट्रीय दुग्ध दिवस, दुग्ध समितियों में दुग्ध उत्पादक गोष्ठी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस सभी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है। लिहाजा इसी जज्बे के साथ भविष्य में भी कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने राज्य के लिए साइबर क्राइम को बड़ी चुनौती बताया और इस पर भी विशेष प्लान तैयार करते हुए साइबर क्राइम के मामलों में कमी लाने और ऐसे मामलों का खुलासा करने का प्रयास करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  02 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती, अभिनव कुमार को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने अपने बयानों से साफ कर दिया कि अपराधियों को लेकर पुलिस का एक्शन और भी सख्त होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जायेंगे। साथ ही सत्यापन कार्यक्रमों में भी तेजी लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  आंचल ने मनाया राष्ट्रीय दुग्ध दिवस, दुग्ध समितियों में दुग्ध उत्पादक गोष्ठी एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

वहीं डेमोग्राफिक चेंज के सवाल पर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने कहा कि इस मामले में पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं और यदि ऐसी बातें सामने आती हैं, तो उस पर भी पुलिस अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करेगी। साथ ही उनके द्वारा इस मामले में भी सत्यापन कराए जाने की बात कही गई है।