वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुख्तार मोहसिन बनाए गए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नये सीईओ

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुख्तार मोहसिन बनाए गए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नये सीईओ

देहरादून। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नये सीईओ के तौर पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुख्तार मोहसिन को नियुक्त किया गया है।

अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शासन द्वारा जनहित में मुख्तार मोहसिन, आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, निदेशक, यातायात को वर्तमान पदभार के साथ-साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड का अतिरिक्त पदभार सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है।

वहीं उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने नये सीईओ की नियुक्ति पर कहा कि वह खुद चाहते थे कि वक्फ बोर्ड का सीईओ दबंग होना चाहिए और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मुख्तार मोहसिन इस पोस्ट के लिए एकदम फिट बैठते हैं।