लालकुआं : एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली नव्या पाण्डे को सेंचुरी मिल प्रबंधन ने किया सम्मानित

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

लालकुआं : एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली नव्या पाण्डे को सेंचुरी मिल प्रबंधन ने किया सम्मानित

लालकुआं। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में 24 मई 2025 को आयोजित नौवीं एशियन जु-जित्सु चैम्पियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली हल्द्वानी की बेटी नव्या पाण्डे को शुक्रवार को सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल लालकुआं प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता तथा उपाध्यक्ष नरेश चन्द्रा सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद लालकुआं ने राजकीय इंटर कॉलेज में "एक युद्ध, नशे के विरुद्ध" कार्यक्रम किया आयोजित, देखिए विडिओ...

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेंचुरी मिल के सीईओ अजय कुमार गुप्ता ने नव्या को बधाई देते हुए कहा कि यह स्वर्ण पदक न केवल हल्द्वानी बल्कि पूरे उत्तराखण्ड और भारत के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा भारत के जु-जित्सु इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब देश को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि नव्या की कड़ी मेहनत, लगन और अद्भुत खेल प्रतिभा का परिणाम है। उन्होंने कहा कि नव्या जैसी प्रतिभाएं राष्ट्र की धरोहर हैं और उन्हें आगे बढ़ाने में समाज और उद्योगों की भागीदारी आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद लालकुआं ने राजकीय इंटर कॉलेज में "एक युद्ध, नशे के विरुद्ध" कार्यक्रम किया आयोजित, देखिए विडिओ...

वहीं मिल के वाइस प्रेसिडेंट नरेश चन्द्रा ने नव्या के जज़्बे और अनुशासन की प्रशंसा करते हुए कहा नव्या ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। वह आज की बेटियों के लिए एक आदर्श बन चुकी हैं। उन्होंने नव्या को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेंचुरी मिल भविष्य में भी उनके हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद लालकुआं ने राजकीय इंटर कॉलेज में "एक युद्ध, नशे के विरुद्ध" कार्यक्रम किया आयोजित, देखिए विडिओ...

इस अवसर पर नव्या पाण्डे ने कहा कि देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना उनका सपना था, जिसे पूरा करने में सेंचुरी मिल की आर्थिक मदद ने बड़ी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि मिल के सहयोग के कारण ही वह जॉर्डन तक पहुंच पाईं और वहां 45 किलोग्राम भारवर्ग की सिंगल कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के लिए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीत सकीं।