76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब लालकुआं में शानो-शौकत से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

Join WhatsApp Group
ख़बर शेयर करें

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब लालकुआं में शानो-शौकत से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

रिपोर्ट- ऐजाज जर्नलिस्ट

लालकुआं। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब लालकुआं में शानो-शौकत से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्र गान का पाठ कर मिष्ठान वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रज्ञान 2025’ का भव्य आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में संपन्न, (Sustainability) विषय रही केंद्र में

यहां 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लालकुआं के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर स्थित प्रेस क्लब के प्रांगण में नगर पंचायत लालकुआं के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी और प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राष्ट्र गान का पाठ किया गया और भारत माता की जय तथा गणतंत्र दिवस अमर रहे आदि नारे लगाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं किसानों को सहकारिता से जोड़ने के लिये पहुंचा रामनगर के दुरस्त क्षेत्र में दुग्ध संघ समिति का हुआ शुभारंभ

वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने ध्वजारोहण कार्यक्रम में मौजूद सभी पत्रकारों एवं नगरवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, रणजीत बोरा, राजेश नेगी, प्रकाश जोशी, दीप जोशी, ऐजाज हुसैन, ओपी अग्निहोत्री, दीवान सिंह बिष्ट, अंजलि पंत, मुन्ना अंसारी, सचिन गुप्ता, हरीश पनेरू, अभिषेक सिंह, पंकज पांडेय, हरीश बिशौती, हरीश भट्ट समेत नवनिर्वाचित नगर पंचायत सदस्य भुवन पाण्डे, समाजसेवी नन्दन सिंह राणा और इंदर सिंह तुलेड़ा मौजूद रहे।